गया (GAYA) : बिहार के गया से निगरानी विभाग की टीम ने कर टनकुप्पा स्वास्थ्य केंद्र के लिपिक सुनील कुमार को 55000 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी टीम ने सुनील को उस व्यक्त गिरफ्तार किया जब वह शिकायतकर्ता पंकज से घूस ले रहा था.
पंकज ने शिकायत दर्ज की थी कि आरोपी लिपिक सुनील कुमार उसकी पत्नी जो एएनएम के पद पर थी, के निधन के बाद कंपनसेशन और पेंशन की राशि रिलीज करने के एवज में उससे ₹55000 घूस मांग रहा था. लाख अनुनय विनय के बाद भी बिना घूस दिए काम नहीं होने पर पंकज कुमार सिन्हा ने निगरानी विभाग से सहयोग की मांग की. जिसके बाद निगरानी विभाग की विशेष धावा दल द्वारा मंगलवार को टनकुप्पा स्वास्थ्य केंद्र में बड़ा बाबू के पद पर तैनात सुनील कुमार को घूस के पैसे लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए जाने के बाद निगरानी विभाग की टीम घूसखोर क्लर्क को पटना ले गई है. इस संदर्भ में निगरानी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घूसखोर क्लर्क को बुधवार को निगरानी विभाग की अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा , जहां से उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.
Recent Comments