छपरा (CHAPRA) : छपरा में बेखौफ अपराधियों ने मठ के महंत की हत्या कर भगवान की मूर्ति को चुराने के दुस्साहस भरे कांड को अंजाम दिया है. घटना नगरा थाना क्षेत्र के अफौर गांव स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी मठ की है. जहां बीती रात अज्ञात अपराधियों ने मठ के बुजुर्ग महंत गोरखदास जी की गला दबाकर हत्या कर दी. वह इस मठ में एक माह पूर्व ही आए थे. मठ में मौजूद दर्जन भर से ज्यादा मूर्तियां चोर अपने साथ ले गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना मिलते ही नगरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अष्टधातु मूर्तियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में है बड़ी कीमत

अष्टधातु की मूर्तियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी कीमत मिलती है. इसी कारण भगवान अपराधियों के निशाने पर आ गए. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ठाकुरबाड़ी में 14 की संख्या में अष्टधातु की मूर्तियां थी. जिसमें से सिर्फ एक बची है . घटना की जांच के लिए एसडीपीओ सदर एमपी सिंह भी पहुंचे और घटना की शीघ्र उभ्देदन का आश्वासन दिया.