टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) के 1625 पदों पर भर्ती निकाली गई है. ये भर्तियां इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और फिटर ट्रेड के लिए की जाएगी. पदों की कुल संख्या 814 है. इसमें फिटर के लिए 627 और इलेक्ट्रीशियन के लिए 184 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इन पदों पर योग्य और इच्छुक candidate  आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2022 तक है. आवेदन करने के लिए ईसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.ecil.co.in पर जाएं. बता दें कि जूनियर टेक्निशियन के 1625 पदों पर योग्य candidate का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी. 

जूनियर टेक्निशियनः 1625 पद

रिक्तियों का विवरण (vacancy details)
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिकः   814
फिटरः  627
इलेक्ट्रीशियनः 184

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / इलेक्ट्रीशियन / फिटर के ट्रेडों में दो वर्ष का आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.   इसके अलावा एक साल का अप्रेंटिसशिप अनिवार्य है.

आयु सीमा (Age Limit)

जूनियर टेक्निशियन के पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
Candidate को आईटीआई में 1:4 के अनुपात में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्यता के क्रम में ट्रेड-वार, श्रेणी-वार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. बता दें कि शॉर्टलिस्ट होने पर candidate को ईमेल के माध्यम से हैदराबाद में document verification के लिए बुलाया जाएगा.