वैशाली (VAISHALI) : वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर थाना क्षेत्र में पार्किंग के विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहीं इस घटना में एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया है. बताया जा रहा है कि पार्किंग विवाद के बाद युवक को गमछे से लपेट कर जिप्सी दौड़ाते हुए सड़क पर घसीटा गया. जिससे युवक की मौत हो गई. वहीं भाग रही जिप्सी को घेरने के क्रम में एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया. जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने वारदात में शामिल जिप्सी को मौके से बरामद कर लिया है. वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना में श्यामपुर निवासी विनोद सिंह के 24 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार की मौत हुई है.

ये है मामला

बताया जा रहा है कि बेलसर ओपी थाना क्षेत्र के मनोरा गांव में एक यज्ञ का आयोजन किया गया था. जहां काफी संख्या में लोग घूमने और पूजा पाठ में शामिल होने आए थे. वहीं पार्किंग को लेकर स्थानीय रसूखदार और सुशांत कुमार के बीच विवाद हो गया. सुशांत पार्किंग की जगह पर अपनी बाइक लगाना चाहता था. जबकि रसूखदार अपनी जिप्सी लगाना चाहता था. मामला बढ़ा तो नौबत हाथापाई पर आ गई. जिसके बाद आरोपी ने जिप्सी स्टार्ट किया और सुशांत के गले में पड़े गमछे को पकड़ कर जिप्सी दौड़ा दी. सुशांत का शरीर सड़क पर घसीटता हुआ कुछ दूर आगे तक चला गया. दौड़ती जिप्सी से फंसे सुशांत को दौड़ता देख स्थानीय लोगों ने जिप्सी को घेरना चाहा. जिसमें जिप्सी के चपेट में आने से एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों को पीछा करता देख आरोपी जिप्सी वहीं छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय लोग सुशांत को मुक्त कर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान सुशांत की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि युवक की मौत की जानकारी मिली है. घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है. उन्होंने आगे बताया कि एक बच्चे की मौत हुई है. जिसे जानबूझकर मारने की बात सामने आ रही है. विस्तृत जानकारी मिलने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा.