गुमला (GUMLA) : आगामी रामनवमी व ईद के त्योहार को लेकर शहर में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से निबटने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में है. शनिवार को इसको लेकर मॉक ड्रिल भी किया गया. इसमें पुलिस खुद ही हुड़दंगी बने और खुद ही इनसे निबटे भी.
पुलिस की टीम ही उपद्रोही के रूप में रही मौजूद
परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया. इस दौरान पुलिस की टीम ही हुड़दंगी के रूप में मौजूद रही. पुलिस द्वारा इनपर कंट्रोल कैसे किया जाए, इसका अभ्यास किया गया. जिला के एसपी एहतेशाम वकारीब ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और आगामी रामनवमी व ईद को ध्यान में रखते हुए लगातार मॉक ड्रिल कराया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि सिपाही के साथ साथ हर पद के अफसरों को हर तरह कि स्तिथि में भीड़ पर काबू पाने के लिए हर तरह के अभ्यास कराए जा रहे हैं. एसपी ने कहा कि लोग शांति से पर्व को मनाए ताकि खुशी का माहौल बना रहे और पुलिस भी किसी भी विपरीत परिस्तिथि से निपटने को तैयार है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments