नवादा (NAWADA) : नवादा जिले में जमीन के खातिर भाइयों के बीच विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. मामला नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव का है जहां 80 कट्ठा जमीन के खातिर चार भाइयों के बीच विवाद चल रहा है. लाठी डंडा से पीट-पीटकर अचानक विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. मारपीट में एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए.
पुलिस ने सुनिश्चित कार्रवाई का दिया भरोसा
अशोक प्रसाद, उनकी पत्नी उर्मिला देवी और रंजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हैं और पुलिस को जानकारी मिलते ही उन्हें गंभीर हालत में नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने कहा कि आवेदन के आधार पर सुनिश्चित कार्रवाई की जाएगी. घायल रंजीत ने बताया है कि चाचा शिवबालक प्रसाद, भूषण प्रसाद, रामानंदन प्रसाद सहित नौ लोग मिलकर उसकी मां को लाठी डंडे से जमकर पीटा है. जिसके बाद उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई और जब माँ को बचाने के लिए वो और उसके पिता पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई.
पहले भी चाचाओं ने किया था हमला
पीड़ित रंजीत ने बताया कि 3 चाचा मिलकर मेरे पिताजी की जमीन पर कब्जा कर उनकी जमीन नहीं दे रहे हैं. अगर हम लोग जमीन पर कुछ भी करते हैं तो तीनों मिलकर हम लोगों के साथ मारपीट करते हैं. 2 साल पूर्व भी उसके पिता अशोक प्रसाद के साथ इन लोगों ने मारपीट की थी, जिसके कारण उसके पिता के सर पर काफी चोट लगी थी, जिसके बाद से पिता की तबीयत अब तक खराब है और उनका इलाज गया मेडिकल कॉलेज से कराया जा रहा है. वहीं शनिवार को मेरी मां खेत में काम कर रही थी, उसी दौरान इन लोगों ने उन्हे लाठी-डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया.
Recent Comments