टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शाहिद कपूर -मृणाल ठाकुर-स्टारर जर्सी की रिलीज़ को एक बार फिर टाल दिया गया है. 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली इस फिल्म को एक हफ्ते और खींच दिया गया है.  यह स्पष्ट नहीं है कि निर्णय क्यों लिया गया है.

एक हफ्ते और टली रिलीज की डेट

गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित और अल्लू अरविंद द्वारा प्रस्तुत, यह फिल्म अब 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म निर्माता अमन गिल कहते हैं, “एक टीम के रूप में, हमने जर्सी में अपना खून पसीना बहाया है और हम अपनी प्यारी फिल्म चाहते हैं आप सभी तक व्यापक रूप से पहुंचे.  ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जर्सी फिल्म अब 22 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  फिल्म के मेकर्स ने देर रात ये फैसला लिया है.  

जर्सी को पहले 31 दिसंबर, 2021 को रिलीज करने के लिए निर्धारित किया गया था लेकिन रिलीज  से कुछ दिन पहले बढ़ते  कोविड-19 मामलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.  

इस हफ्ते KGF: Chapter 2  और BEAST सिनेमाघरों में

इस हफ्ते, दक्षिण की दो प्रमुख फिल्में यश की KGF: Chapter 2  और विजय की  BEAST रिलीज होने के लिए तैयार हैं.   जहां प्रशांत नील के निर्देशन में बड़े पैमाने पर सफल KGF  की अगली कड़ी है, वहीं विजय के प्रशंसक उनकी अगली सांस के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं.  दोनों फिल्मों के पूरे भारत में कारोबार करने की उम्मीद है. शाहिद कपूर की जर्सी की बात करें तो ये इसी नाम से बनी सुपरहिट तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है.  जिसमें शाहिद कपूर एक स्ट्रगलिंग क्रिकेटर के रोल में हैं.  

 

रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क