रांची-पाकिस्तान को नया रहनुमा मिल गये है.नये प्रधानमंत्री के रुप में शाहबाज शरीफ न कुर्सी संभाल ली है.वे पाकिस्तान के 23 वें प्रधानमंत्री बने है.इमरान खान के विश्वास खोने के बाद वे निर्विरोध प्रधानमंत्री चुने गये.उन्होंने शपथ ले ली है.शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं.इनकी शादी के बारे में कई चर्चे हैं.

62 साल की उम्र में की आखिरी शादी

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री महिलाओं के विषय में बड़े इश्कमिजाज हैं।उन्होंने अपने पूर्वाधिकारी इमरान खान के रिकार्ड तोड़े हैं.शाहबाज ने पहली शादी 1973 में की थी.वे उस समय महज 23 साल के थे.उन्होंने नुसरत के साथ शादी की.अंतिम शादी उन्होंने 2012 में कलसुम से की है.आपको जान कर आश्चर्य होगा कि यह उनकी पांचवी शादी है.पांचवीं शादी उन्होंने 62 साल की अवस्था में की है.फिलहाल शाहबाज शरीफ तहमिना दुर्रानी और नुसरत के साथ रहते हैं.

फिलहाल दो बीवियों के साथ रहते हैं शाहबाज

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार शाहबाज की शादी को लेकर अपने भाई पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के गुस्से का सामना भी करना पड़ा.नुसरत के बाद शाहबाज ने आलिया हनी से शादी की.उसके बाद उन्होंने निलोफर खोसा से निकाह किया.पाकिस्तना के नए प्रधानमंत्री अपनी शादियों के लिए अपने मुल्क में काफी चर्चित हैं.उन्हें शादियों के बादशाह के रूप में जाना जाता है.पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री को शपथ लेने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी.शाहबाज शरीफ के कश्मीर राग का भी पीएम मोदी ने कड़ा जवाब दिया है.उन्होंने कहा है कि भारत क्षेत्रीय शांति और सदभाव का पक्षधर रहा है.