अगस्त में कई छोटी-बड़ी फ़िल्में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम की जाने वाली हैं। यह महीना आज़ादी का जश्न मनाने का भी है इसलिए तमाम रंगों के बीच देशभक्ति के रंग भी बिखरे हुए नज़र आएंगे। इस रंग को शेरशाह और भुज जैसी फ़िल्में गाढ़ा करेंगी।अगस्त का महीना ओटीटी प्रेमियों के लिए बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकि इस महीने ओटीटी पर होने जा रही है एक से बढ़कर एक फिल्मों की बरसात तो चलिए आपको आने वाली कुछ फिल्मों के बारे में जरा विस्तार से बताते हैं…
भारतीय सैनिको के शौर्य की गाथा‘भुज’
अगस्त के महीने में ओटीटी पर रिलीज होने वाली किसी फिल्म की सबसे अधिक चर्चा है, तो वो अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’। भारतीय सैनिको के शौर्य की गाथा को पेश करने वाली फिल्म ‘भुज’ के रिलीज के लिए दिन भी बेहद खास चुना गया है। ये फिल्म 1971 भारत -पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर बनी हैफिल्म स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 13 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाने वाली है। फिल्म में अजय, सोनाक्षी और संजय दत्त जैसे एक्टर्स को रियल किरदारों में देखना अपने आप में रोचक होगा।
परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा ‘शेरशाह’
सिद्धार्थ मल्होत्रा की बहुचर्चित फिल्म ‘शेरशाह’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म ‘शेरशाह’ कारगिल युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है यह बहुप्रतीक्षित वार ड्रामा कारगिल युद्ध के हीरो, कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) के जीवन से प्रेरित है फिल्म उनके शौर्य को सेलिब्रेट करती है, और 1999 के कारगिल युद्ध में उनके अमूल्य बलिदान का सम्मान करती है। अपने कोडनेम 'शेरशाह' के प्रति ईमानदार रहते हुए, कैप्टन बत्रा की बहादुरी और अंतिम बलिदान ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
15 अगस्त से पहले रिलीज हो सकती है 'बेल बॉटम'
इसके अलावा तय रिलीज में दूसरा बड़ा नाम मार्शल आर्ट्स पर बनी फिल्म 'मॉर्टल कॉम्बैट' का है। एक दिलचस्प बात यह है कि अभी भी कई सारी बॉलिवुड फिल्में जहां ओटीटी पर ही रिलीज हो रही हैं, वहीं अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' से लेकर अक्षय की ही 'सूर्यवंशी' तक के लिए दर्शक उम्मीदें लगाकर बैठे हैं। इस फिल्म की कहानी एक रहस्यमय डकैती के बारे में है, जो कि स्थानीय पुलिस स्टेशन में होती है।
Recent Comments