रांची (RANCHI): झारखंड हाईकोर्ट के सिल्वर जुबली उत्सव के अवसर पर सोमवार को कोर्ट परिसर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर झारखंड उच्च न्यायालय, थैलेसीमिया सोसायटी, सदर अस्पताल और एडवोकेट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान एवं अन्य न्यायमूर्तियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर मुख्य न्यायमूर्ति सहित कई न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, हाईकोर्ट अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिस जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में एकत्र किया गया रक्त थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों को दिया जाएगा, जिससे जरूरतमंदों को जीवनदान मिल सके.
मुख्य न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि जीवित रहते अपने शरीर से किया गया दान सबसे महत्वपूर्ण और मानवता का सर्वोत्तम उदाहरण है.
कार्यक्रम में झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी, तथा अन्य कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. विशेष रूप से, रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए मुख्य न्यायमूर्ति और अन्य न्यायमूर्तियों की धर्मपत्नी ने भी रक्तदान किया. सिल्वर जुबली समारोह के तहत आयोजित इस रक्तदान शिविर ने न्यायपालिका और समाज के बीच सेवा और मानवीय संवेदना का एक प्रेरणादायक संदेश दिया.

Recent Comments