गुमला (Gumla)- विश्व आदिवासी दिवस को लेकर राज्य में तैयारियां जोरों पर हैं.अलग अलग संगठनों के द्वारा आदिवासी दिवस सेलिब्रेट करने को लेकर अलग-अलग तैयारी की जा रही है. घाघरा प्रखंड में आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है. 9 अगस्त को आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों से बैठक की गई जिसमें सभी को धूमधाम से आदिवासी दिवस मनाने को लेकर चर्चा किया गया. आदिवासी दिवस घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित झखरा कुंभा में मनाया जायेगा जिसे लेकर तैयारी जोरों से चल रही है.
आदिवासी लोकनायक बिरसा मुंडा
पारंपरिक वेशभूषा में नजर आयेंगे आदिवासी
इस दौरान निमित्त आदिवासी नेता भिनेश्वर भगत ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पारंपरिक वेशभूषा के साथ झखरा कुम्बा पहुंचेंगे. कोविड-19 को नजर में रखते हुए गाइडलाइन का पालन किया जायेगा साथ ही किसी भी तरह से कोरोना गाइडलाईन का उल्लंघन ना हो इसे सभी ध्यान में रखते हुए आदिवासी दिवस के मौके पर सभी कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. इस मौके पर सरना संचालन समिति के अध्यक्ष समीर भगत,बालकिशन उरांव, चंद्रदेव उरांव, मनेश्वर उरांव सहित कई लोग मौजूद थे।
Recent Comments