धनबाद(DHANBAD)- जन आशीर्वाद यात्रा  कर रही केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी  जैसे ही धनबाद पहुंची , बड़ी संख्या में जुटे भाजपा नेताओं ने बड़े ही   गर्मजोशी के साथ अन्नपूर्णा का स्वागत किया, लेकिन रात  होते होते स्थानीय बड़े नेताओ के बीच का  मनमुटाव और गुटबंदी साफ दिखने लगा यही नहीं  एक दूसरे  के खिलाफ जमकर आरोप भी लगाए, बात बढ़ता देख   बाद में  प्रदेश आलाकमान को हस्तक्षेप करना पड़ा . गौर करने वाली बात ये है कि  लम्बे अंतराल के बाद भाजपा ने कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया था लेकिन इस यात्रा के धनबाद पड़ाव पर जो कुछ हुआ वो भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं है.

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी  पिछले 18 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची थी. दरअसल केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के सम्मान में भाजपा विधायक राज सिन्हा के जगजीवन नगर स्थित आवासीय कार्यालय परिसर में रात्रिभोज का आयोजन किया गया था. जिसमें भाजपा के चर्चित चेहरें शामिल हुए. लेकिन इस वीवीआईपी गेस्ट की लिस्ट में पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल को शामिल नहीं किये जाने से पार्टी में घमासान मचा हुआ है. भाजपा विधायक राज सिन्हा द्वारा पूर्व मेयर को आमंत्रित नहीं किए जाने का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है . पार्टी में विधायक और निवर्तमान मेयर के बीच की तल्ख़ी व ख़ेमेबाजी खुल कर सतह पर आ गई है ।विधायक राज सिन्हा और पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल के बीच विवाद को शांत करने के लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह को आगे आना पड़ा 

रिपोर्ट - अभिषेक कुमार , धनबाद