नई दिल्ली(NEW DELHI)-इंडियन एयर फोर्स के विशेष उड़ान से काबुल से 168 यात्रियों को सुरक्षित भारत पहुंचाय गया,जिसमें 107 भारतीय शामिल हैं.रविवार सुबह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर सभी यात्रियों को लाया गया. जिसमें से दो अल्पसंख्यक सांसद ,नरिंदर सिंह खालसा, अनारकली कौर होनार्यर और 23 अफ़गान सिख शामिल हैं. बता दें कि सभी रविवार सुबह फ्लाइट हिंडन एयर बेस पर उतरी सभी यात्रियों की कोविड जांच की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ यात्रियों ने अपनी आप बीती साझा करते हुए कहा है कि अफ़गान से भारत जरूर आ गए हैं पर यहाँ  कहां रहेंगे क्या करेंगे कुछ भी नहीं पता. वहीं कुछ लोगों में अफगानिस्तान छोडने का मलाल भी साझा किया, बता दें कि सकुशल लौटें 168 लोग में से एक झारखंड के बेरमो का बबलू भी शामिल हैं जो की विस्तारा की फ्लाइट  से रात 8:30 मे रांची एयरपोर्ट पहुचेंगे.