बोकारो(BOKARO)-अफगानिस्तान में फंसे बेरमो निवासी बबलू सकुशल घर पहुंचा गया हैं. बबलू का स्वागत आसपास के लोगों ने ढोल बाजे बजा कर किया. बता दें कि बबलू का अफगानिस्तान से भारत पहुंचने का सफर बहुत दर्दनाक रहा. मौके पर बबलू ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट की परिस्थिति ने उसके घर वापसी की उम्मीदों को धुंधला कर दिया था. बबलू के बेरमो पहुंचने पर उनके परिजनों और आसपास के लोगों में खुशी का माहौल देखा गया. साथ ही बबलू ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को वतन वापसी के लिए धन्यवाद दिया.
कल रात पहुंचा था रांची एयरपोर्ट
अफगानिस्तान से सकुशल 168 लोगों में से झारखंड के बेरमो निवासी बबलू भी शामिल था,जो कल रात विस्तारा की फ्लाईट से करीब 8:30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुचें थे.
रिपोर्ट:प्रकाश कुमार,बेरमो
Recent Comments