रांची(Ranchi): जालियाँवाला बाग नरसंहार तो सभी को याद ही होगा. इस नरसंहार में गोली चलाने का आदेश देने वाले जनरल डायर भी सभी को याद होंगे. लेकिन उनसे बदला लेने वाले वीर सरदार उधम सिंह के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे. उन्हीं की जीवनी पर बनने वाली फिल्म अगले महीने रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म अक्टूबर में अमेज़न प्राइम वीडीयो पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर सुजीत सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में उधम सिंह का किरदार बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल निभाते हुए नजर आएंगे. इस बात की जानकारी विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “आप सभी के सामने सरदार उधम सिंह की क्रांतिकारी कहानी लाते हुए हुए मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है.”

फिल्म मेकर्स को काफी रिसर्च करना पड़ा

सरदार उधम सिंह के जीवन के बारे में लोगों के पास बहुत कम जानकारी है. इसके लिए फिल्म के राइटर्स और निर्माताओं को काफी रिसर्च करना पड़ा. सुजीत सरकार के प्रोडक्शन पार्टनर रॉनी लाहिरी एक प्रेस रिलीज में कहते हैं कि 2 दशकों से भी ज्यादा समय सिर्फ रिसर्च करने और उनकी जीवनी को समझने में लगे है. इस अनकही कहानी को सभी के सामने लाने के लिए राइटर्स ने काफी मेहनत की है. विक्की कौशल के काम के बारे में वह कहते है कि विक्की ने सरदार उधम सिंह के किरदार को काफी उम्दा तरीके से निभाया है, उन्होंने बहुत ही सहजता से उनके सभी इमोशन और विचार को फिल्म में व्यक्त किया है. इस फिल्म के जरिए सरदार उधम सिंह की देशभक्ति और जज्बा लोग महसूस कर सकेंगे.