मधेपुरा (MADHEPURA ) पिछले चार महीने से जेल में बंद पप्पू यादव को जमानत मिलने की संभावना  है.32 साल  पुराने अपहरण के मामले में पप्पू यादव जेल में बंद हैं.शुक्रवार 24 सितम्बर को पप्पू यादव को दरभंगा DMCH अस्पताल से मधेपुरा कोर्ट  के लिए रवाना होने से पहले पापु यादव ने कहा है कि "न्याययालय और जनता पर पूरा भरोसा है".मधेपुरा कोर्ट में पप्पू यादव की आज ही पेशी है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह जब DMCH अस्पताल से निकाला जा रहा था तो समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गयी थी.कोर्ट ने इस मामले को 6 महीने में सुनवाई कर ख़त्म करने के लिए कहा गया था. अभी तक चार महीने ही पूरे हुए हैं.   


 पटना से हुए थे गिरफ्तार 

मधेपुरा सेशन कोर्ट ने अपहरण के मामले में जमानत देने से मना कर दिया था.धरना प्रदर्शन के मामले में कोर्ट ने 19 जुलाई को जमानत दे दी थी.
गौरतलब हो कि पप्पू यादव पर 1989  के दौरान शैलेन्द्र यादव ने मुरलीगंज थाना में राम कुमार यादव और उमाशंकर यादव के अपहरण का मामला दर्ज था. पटना पुलिस ने 11 मई 2021 को पटना से पप्पू यादव को गिरफ्तार कर मधेपुरा पुलिस के हवाले कर दिया था. 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )