दिल्ली (DELHI )रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेन्द्र गोगी की गोली मार कर बदमाशों ने हत्या कर दी है.वारदात को अंजाम देने के लिए सभी शातिर अपराधी वकील के ड्रेस में कोर्ट में मौजूद थे.जितेन्द्र गोगी की रोहिणी कोर्ट में आज पेशी थी.ये गैंगवार रोहिणी कोर्ट के कमरा नंबर 207 में हुई है.मौके पर पुलिस ने हमलावर पर शूट आउट करते हुए ढेर कर दिया है.शूट आउट में तीन से चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं.सभी घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया है.
बदमाशों को स्पेशल टीम ने किया ढ़ेर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एनकाउंटर में टिल्लू गैंग के बदमाशों को मारा गया है.इन्होंने जितेन्द्र गोगी की हत्या की है.पुलिस दोनों बदमाशों के नाम को वेरीफाई कर रही है.जानकारी के मुताबिक दोनों बदमाशों की जितेन्द्र गोगी के साथ आपसी पुरानी रंजिश होने का मामला बताया गया है.देश की राजधानी दिल्ली में इस वारदात के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल होने लगे हैं.
गोगी की रोहिणी कोर्ट में आज पेशी थी
दिल्ली पुलिस कमिशनर राकेश अस्थाना ने मीडिया को जानकारी दी है.दो दिन पूर्व ही एक्सटॉरशन केस में दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था. रोहिणी कोर्ट में आज पेशी थी.पेशी के दौरान ही वकील के ड्रेस में आये हुए हमलावरों ने अचानक गोली चला दी.जितेन्द्र गोगी को तुरंत अस्पताल ले जाय गया.हमलावरों को जानकारी नहीं थी कि गोगी के साथ स्पेशल टीम भी थी.टीम ने त्वरित करवाई करते हुए बदमाशों,को ढेर कर दिया.
दिल्ली पुलिस ने 4 लाख रूपए का रखा था इनाम
जितेन्द्र गोगी दिल्ली के टॉप मोस्ट गैंगस्टर में गिना जाता था. दिल्ली पुलिस ने 4 लाख रूपए रही रखा था.हरियाणा पुलिस ने ढाई लाख रूपए राशि की घोषणा की थी.
दिल्ली और हरियाणा में गैंगस्टरों की तूती बोलती थी.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी(रांची ब्यूरो )
Recent Comments