TNP DESK : कार्तिक आर्यन और कृति सैनन अभिनित फिल्म शहजादे की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म को रोहित धवन डायरेक्ट करने वाले हैं. इस फिल्म में कृति और कार्तिक के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला भी काम करती नजर आएंगी. शहजादे फिल्म साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की हिंदी रीमेक है जो 4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी.
बता दें कि अला वैकुंठपुरमलो को रिलीज के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इसके बाद शहजादे फिल्म के डायरेक्टर रोहित धवन ने बताया कि वो इस फिल्म को हिंदी दर्शकों के हिसाब से फिर से लिख रहे हैं, ताकि दर्शक इसका भरपूर आनंद उठा पाएं. कृति और कार्तिक इससे पहले फिल्म लुका छुपी में साथ नजर आ चुके हैं. इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.
                            
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments