झांसी (JHANSI) : उत्तरप्रदेश के झांसी जिले से एक दर्दनाक खबर है. शुक्रवार को यहां सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है. इनमें सात महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं. दुर्घटना में अन्य कई लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र के भांडेर रोड पर बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब तीस लोग सवार थे. ट्रैक्टर ट्रॉली तेज रफ्तार से जा रही थी, तभी अचानक सामने गाय आ जाने से बेकाबू हो गई. इसके बाद धान के खेत में ट्रॉली पलट गई. इससे ट्रॉली में सवार सात महिलाओं और चार बच्चों समेत 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई