टीएनपी (TNP) : प्यार की अपनी एक जुबां होती है और यह अभिव्यक्ति के अपने रास्ते तलाश लेती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर ने एक बार फिर इसे साबित कर दिया. तमिलनाडू की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही. एक नई तस्वीर आने के बाद तो इसकी और भी चर्चा होने लगी. इस तस्वीर में एक फॉरेस्ट अफसर को हाथी का बच्चा अपनी सूंड से लपेटे हुए है.
आईएफएस ऑफिसर परवीन कस्वान ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते लिखा है कि प्यार की कोई भाषा नहीं होती. हाथी का बच्चा फॉरेस्ट ऑफिसर को हग कर रहा है. रेस्क्यू टीम ने हाथी के बच्चे को बचाया और उसकी मां से मिलाया. इस ट्वीट को करीब 15 हजार लोगों ने पसंद किया. और भी कई सोशल प्लेटफॉर्म पर यह तस्वीर शेयर की गई.
Recent Comments