देवघर (DEOGHAR) : झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन ने अपने उस बयान के लिए माफी मांगी जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दे दी थी. बता दें कि यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जब उनतक यह खबर पहुंची तो सोशल मीडिया को कसूरवार बनाकर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया. साथ ही गफलत में दिए गए इस बयान पर माफी भी मांग ली.
क्या है मामला
शुक्रवार को अपने गृह जिला और विधानसभा क्षेत्र मधुपुर में एक पब्लिक मीटिंग के दौरान हफीजुल हसन ने जीते जागते व्यक्ति के निधन पर दुख प्रकट कर देश के लिए उनके किए हुए कार्यों को याद कर डाला. यह व्यक्ति और कोई नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं. मंत्री हफीजुल ने कल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की थी. देखते ही देखते जीते जी मनमोहन सिंह को मारने की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. the news post पर मामला सामने आने पर मंत्री जी को अपने बयान परखेद महसूस हुआ. उन्होंने सोशल मीडिया पर बने अपने एकाउंट के माध्यम से सबसे माफी मांगी है. मंत्री ने इसे सोशल मीडिया पर भ्रामक समाचार प्रकाशित होने की वजह बताते हुए इसके लिए क्षमा मांगी है. मंत्री ने मनमोहन सिंह के लंबी उम्र के लिए अल्लाह से दुआ किया है. गौरतलब हो कि पिछले दिनों अचानक तबियत खराब होने की वजह से मनमोहन सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
Recent Comments