रांची(RANCHI): सरदार उधम सिंह के जीवन पर बनी फिल्म “सरदार उधम” रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर सूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म में सरदार उधम सिंह का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. फिल्म में शहीद भगत सिंह के जीवन के भी कुछ हिस्सों को दिखाया गया है. फिल्म में भगत सिंह का किरदार अमोल परासर ने निभाया है.
क्या है फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी सरदार उधम सिंह के जीवन को दर्शाती है. सरदार उधम सिंह के जीवन का एक ही लक्ष्य है कि जालियांवाला बाग हत्याकांड के हत्यारे से बदला लेना. जालियांवाला बाग नरसंहार का आदेश उस समय के पंजाब के गवर्नर माइकल ओ डायर ने दिया था. सरदार उधम सिंह डायर को मारने का प्रण ले लेते हैं. वो भारत से अफगानिस्तान और रूस होते हुए इंग्लैंड पहुंचते है. जहां ईस्ट इंडिया कंपनी के एक कॉन्फ्रेंस में भाषण दे रहे जनरल डायर को सभी के सामने गोली से मार देते है. उनकी बदले की हद इस तरह से समझा जा सकता है कि जालियांवाला बाग नरसंहार के 20 साल बाद लंदन में जाकर वे डायर को मारते हैं. इसी कहानी के आस-पास सरदार उधम सिंह के बचपन और जवानी की कहानी भी दिखाई जाती है. शहीद भगत सिंह के साथ उनके रिश्ते को भी दिखाया जाता है और कैसे वे भगत सिंह के साथ मिलकर आजादी के लिए क्रांति लाना चाहते थे इन सभी बातों को फिल्म में बेहद रोचक ढंग से दिखाया जाता है.
कैसी है फिल्म?
कैसी है यह फिल्म, इस सवाल के जवाब का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म के रिलीज के चंद घंटों के अंदर ही यह फिल्म हर एक जगह ट्रेंड कर रहा है. जिन दर्शकों ने भी इस फिल्म को देखा है उन्होंने बस यही बोल है कि, “बायोपिक हो तो ऐसी हो”. कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘सरदार उधम सिंह जैसे व्यक्तित्व को इससे अच्छे तरीके से नहीं दिखाया जा सकता है’.
सभी कलाकारों से बेहद शानदार काम किया है
फिल्म मे किरदार क अभिनय की बात करें तो विक्की कौशल की यह अबतक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म माना जा रहा है. उनके अलावा बाकी सारे किरदारों ने भी काफी बढ़िया काम किया है. जनरल डायर के किरदायर को इतने बढ़िया तरह से निभाया गया है कि फिल्म देखते हुए उसपर गुस्सा आ जाता है. वहीं भगत सिंह के किरदार की बात करें तो इस बार भगत सिंह का किरदार थोड़ा हटके है. अजय देवगन द्वारा निभाए गए भगत सिंह से बिल्कुल अलग. शायद निर्देशक उसे ऐसे ही पेश करना चाहते थे.
फिल्म के डायरेक्टर सूजित सरकार के निर्देशन की बात करें तो वो जिस तरह के फिल्मों के लिए जाने जाते है उसपर वो पूरे खरे उतरे हैं. जिस तरह से किरदार के हर एक अंश को स्क्रीन पर पेश करते है शायद उनसे बढ़िया ये काम कोई और ना ही कर पाए. यह फिल्म उनके करिअर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों मे सबसे ऊपर होने वाली है.
Recent Comments