नागपुर (NAGPUR ) -  RSS प्रमुख मोहन भागवत  ने  किताब लॉन्चिंग के इवेंट में आर्टिकल 370 के बारे में अपनी राय देते हुए कश्मीरी नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370  हटाने के लिए जो फंडिंग आवंटित होती थी,उसमें 80 प्रतिशत  वहां  के नेताओं के जेब में जाता था.लोगों तक वह पैसा नहीं पहुंच पाता था.स्थानीय लोगों को पहली बार एहसास हो रहा है कि सरकारी फायदे कैसे लोगों तक आसानी से पहुंच रहा है,विकास से अभी जुड़ने का अनुभव हो रहा है.मोहन भागवत ने कहा  है कि कश्मीर घाटी में अभी भी कुछ लोग ऐसे है,जिनका सोचना है कि भारत से आजादी मिलनी चाहिए. 

घाटी में हिन्दुओं को किया जा रहा है टारगेट 

उन्हें अन्य देशों से जोड़ने का भी प्रयास वैसे ही करना होगा जैसे, शरीर के अन्य भाग एक दूसरे से जुड़े होते हैं.मैं  कुछ समय पहले ही जम्मू कश्मीर गया था,जब मैंने वहां के हालात को भी देखा.आर्टिकल 370  हटने के बाद विकास का रास्ता सभी के लिए खुल गया है.जम्मू और लद्दाख के लोगों को भेदभाव झेलना पड़ता था पर अब ऐसा नहीं है.सभी बातें विजयादशमी और RSS के स्थापना दिवस के मौके पर नागपुर में उन्होंने कही है.उन्होंने कहा की 370 हटने के बाद सामान्य जनता को अच्छे लाभ मिल रहे हैं.घाटियों में हिन्दुओं को टारगेट किया जा रहा है.मनोबल को गिराने के लिए लक्षित हिंसा किया जा रहा है. जिन दो किताबों को लांच किया गया हैं 

 

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )