गाजियाबाद (GAZIABAD) - के विजयनगर इलाके में शनिवार की देर रात जुड़वां भाइयों की 25 वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गयी है.दोनों भाइयों ने मौके पर ही दम तोडा है.14 वर्षीय दोनों भाई नवीं कक्षा के छात्र थे.पिता अपने काम से मुम्बई गए हुए थे.मां कमरें के अंदर थी.इसी दौरान यह घटना हुआ है.पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.रात को दोनों भाई बालकनी में खेल रहे थे.उसी दरम्यान यह दर्दनाक हादसा हुआ है.
पिता नहीं थे घर पर
विजयनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार में प्रतिक ग्रैंड सोसाइटी की 25 वीं मंजिल नारायण,पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे.चेन्नई के रहने वाले हैं.परली नारायण के जुड़वां बेटे सूर्य नारायण ,सत्य नारायण 9 वीं की पढ़ाई करते थे.हादसे की सूचना पर इंस्पेक्टर विजयनगर योगेंद्र मलिक मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.अपार्टमेंट में रहने वाले सभी लोग सदमे में हैं.दोनों बेटे की मौत के बाद मां बेसुध है.पड़ोसियों के द्वारा फ़िलहाल माँ का ध्यान रखा जा रहा है.
एक ही साथ तोडा दम
गौरतलब हो की 225 फ़ीट की ऊंचाई से दोनों गिरे थे.दोनों के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर मौत हुई है.जमीन पर खून के निशान मिले हैं.एक ही साथ भाइयों की जन्म भी हुई और दोनों ने एक ही साथ दम भी तोडा है.पड़ोसियों की अगर माने तो,रात के समय में तेज आवाज आयी थी.अचानक से किसी को कुछ पता नहीं चल सका. हालाकि कुछ लोग जगे हुए थे.कुछ देर बाद ही पता चला की जुड़वां भाई बालकनी से गिर गए. पड़ोसियों के मुताबिक ,दोनों भाई एक ही साथ ट्यूशन ,एक साथ स्कूल जाते थे.दोनों की मौत भी एक ही साथ हुई.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments