केरल (KERAL ) - में लगातार बारिश होने से अबतक 15 लोगों की मौत हो गयी है.भारी बरसात के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है.बरसात के कारण 8 लोग लापता भी हो गए हैं.इडुकी,पथान्मथिट्टा,कोट्टायम के पहाड़ी इलाके बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित हो चुके हैं.लगातार बारिश होने के कारण हालात काफी ख़राब हो चुके हैं. बारिश से कई लोग घायल भी हो चुके हैं.नदियां भी इनदिनों उफान पर हैं.लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.कई जिलों के बांध भी क्षमता के करीब पहुंच चूका है.राज्य के11 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
राहत कार्यों में जुटी सेना
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को दिल्ली(NCR )के कुछ हिस्सों में माध्यम दर्जे की बरसात हुई है.मौसम विभाग के द्वारा उत्तराखंड, पंजाब ,और यूपी,के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के लिए रेड और येलो ,अलर्ट जारी किया है.बृहत और बचाव के कार्यों में वायुसेना के जवानों को लगा दिया गया है.डिफेन्स PRO के मुताबिक इंजीनियरिंग और मेडिकल यूनिट के साथ सेना के जवानों का दल बचाव कार्यों के लिए वायनाड पहुंच चूका है.लगातार नेवी के चॉपर के जरिए प्रभावित इलाकों का दौरा किया जा रहा है.मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस विभीषिका को गंभीर बताते हुए कहा है, कि राज्य में IMD ने अरब सागर के ऊपर बन रहे कम दबाव प्रणाली के कारण भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है.जरुरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जा रही है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments