जोधपुर (JODHPUR ) - राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भंवरी  देवी हत्याकांड के आरोपी  महिपाल मदेरणा का रविवार सुबह 7 :44  मिनट पर हो गया है.महिपाल मदेरणा की पार्थिव शरीर को 10 बजे पैतृक गांव  ले जाया गया है.गहलोत कैबिनेट में जल संसाधन मंत्री रहे मदरेणा को राजस्थान के चर्चित भंवरी देवी अपहरण एवं हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था.इसके बाद ही उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आये थे.आरोपी मंत्री लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से जंग लड़ रहे थे. 

10  वर्षों तक काटी थी सजा 

गौरतलब हो की भंवरी देवी हत्याकांड के मुख्या आरोपी के तौर पर 10  वर्षों तक  जेल में सजा काटी थी.मंत्री रहते ही उनकी गिरफ्तारी हुई थी. कैंसर की बिमारी के कारण उन्हें जमानत दिया गया था. 


रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )