देहरादून(DEHRADUN): भारतीय मौसम-विज्ञान विभाग की ओर से जारी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश की गंभीर चेतावनी के बाद उत्तराखंड सरकार ने  जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. सरकार ने राज्य की पुलिस और एसडीआरएफ को भी हाई अलर्ट पर रखा है. इलाके में सारी गतिविधियों पर सरकार ने नजर टिका रखा है. बता दें कि मौसम विभाग ने 18 अक्टूबर को उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह सचेत हो चुका है. 2013 जैसी त्रासदी को लोग अभी तक नहीं भूले हैं इसलिए इस बार पूरी तैयारी की जा रही है जिससे किसी भी नुकसान से बचा जा सके.

क्या-क्या कदम उठाए गए है?

भारी बारिश की आशंका को देखते हुए बद्रीनाथ यात्रियों को बीच में ही रोक दिया गया है. सभी से अनुरोध किया गया है कि वे सभी जोशीमठ में ही रुके है. वहीं कैम्पिंग करने जा रहे लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाए जा रहा है.