गया(GYA )पांचवे चरण का मतदान जारी है.गया के दो प्रखंडों में मतदान जारी है,तो वही नक्सल प्रभावित इलाकों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का विरोध किया जा रहा है.नक्सलियों के द्वारा डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र में नारायणपुर पंचायत हेसरा रामपुर से पिपरवार जाने वाले रास्ते में चुनाव के विरोध में पर्चा गिराया है.
पर्चा गिराने का सिलसिला लगातार जारी है.
नक्सली इन दिनों हुए सक्रिय
नक्सल प्रभावित इलाके में इनदिनों पर्चा गिराने का सिलसला जारी है.इस घटना के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गयी है,हलाकि पुलिस को अभी तक इस मामले में सफलता हाथ नहीं लगी है. इलाके में दहशत का माहौल कायम है.स्थानीय एसएसपी आदित्य कुमार के अनुसार नक्सली के द्वारा परचा गिराए जाने की जानकारी जुताई जा रही है.जानकारी के अनुसार एक पर्चा पर हाथ से लिखा हुआ है,तो दूसरे पर्चे पर कंप्यूटर से टाइप किया हुआ है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments