देवघर (DEOGHAR) : देवघर जिले से सटे बिहार के जमुई जिले के चकाई के चोरकट्टा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वज्रपात से 4 युवक बुरी तरह झुलस गए. इन्हें तुरंत देवघर सदर अस्पताल लाया गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर 12 बजे एक ही कुनबे के मोहन रजक, अजय, विपिन और शिवम रजक सभी मवेशी चराने के लिए घर से निकले थे. बारिश और बिजली गिरने की आशंका थी, फिर भी ये सभी मवेशी चराने के लिए घर से निकल पड़े. कुछ दूर जाने के बाद अचानक इनके पास बिजली गिरी. इसकी चपेट में आकर ये सभी झुलस गए. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने इन्हें तुरंत देवघर सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में सभी का इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा