टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से दिल छू लेने वाली घटना सामने आयी है. जहां एक किसान परिवार बोरी में 10 और 20 रुपये के सिक्के भरकर स्कूटी खरीदने शोरूम पहुंच गया. सिक्कों की कुल कीमत 40 हजार रुपये थी. शोरूम के कर्मचारियों को इतनी बड़ी मात्रा में सिक्कों को गिनने में घंटों लग गए. जैसे ही वे बोरा लेकर शोरूम पहुंचे, वहां मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों की निगाहें उनकी ओर टिक गईं. किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि कोई व्यक्ति इस तरह सिक्कों से स्कूटी खरीदेगा. हालांकि किसान ने बाकी की रकम को नोटों में चुकाया. वहीं किसान ने बताया कि उसने पिछले छह महीनों की कड़ी मेहनत से ये पैसे जमा किए थे.
किसान की सादगी और मेहनत से प्रभावित होकर, शोरूम के मालिक ने न केवल खुशी-खुशी सिक्के स्वीकार किए, बल्कि किसान के परिवार की मेहनत का सम्मान करते हुए उन्हें स्कूटर के साथ एक खास तोहफा भी दिया. मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला का है. यह कहानी न केवल स्कूटर खरीदने का एक अनोखा तरीका दिखाती है, बल्कि यह भी बताती है कि मेहनत की कमाई कितनी कीमती होती है. शोरूम मालिक ने कहा कि ऐसे ग्राहक रोज़ नहीं आते. यह पैसा भले ही सिक्कों में हो, लेकिन इसमें उस किसान की मेहनत और समर्पण की कीमत है.
यह कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग किसान की लगन और उसकी सच्चाई की प्रशंसा कर रहे हैं. यह घटना यह दर्शाती है कि अगर इंसान में हौसला और मेहनत करने की लगन हो, तो कोई सपना अधूरा नहीं रहता. छत्तीसगढ़ के इस किसान ने यह साबित कर दिया कि मेहनत की कमाई चाहे छोटी हो या बड़ी, उसका मूल्य अनमोल होता है. बोरे में भरे सिक्कों के साथ खरीदी गई यह स्कूटी अब सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि एक किसान के संघर्ष, समर्पण और सपनों का प्रतीक बन गई है.

Recent Comments