पलामु (PALAMU) : कोटा में तैयारी कर रहे छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई है. आशंका जताई जा रही है कि में ट्रेन के चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई. दरअसल मोहम्मदगंज थानान्तर्गत कोसियारा व मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह मोहम्मदगंज पुलिस ने संदिग्ध हालत में एक शव बरामद किया है. शव की पहचान गढ़वा जिला के कांडी थाना के बलियारी गांव निवासी सुजीत दुबे के पुत्र जानसु दुबे के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुच चुके हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया है. घटनास्थल के पास एक हीरो बाइक (जेएच 03 ए 5755) भी बरामद हुआ है. युवक वहां कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है.
परिजनों के अनुसार मृतक करीब छह माह से घर पर ही रह रहा था. वह कोटा राजस्थान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था. वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान भी था. मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है. युवक ट्रैक पर क्यों गया, उसकी मौत कैसे हुई समेत कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Recent Comments