टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद पूरा देश आक्रोश में है. इस घटना के बाद चिकित्सकों ने काफी प्रोटेस्ट भी किया. चिकित्सकों ने अपने सेफ्टी को लेकर सवाल उठाया लेकिन इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है. मामला थोड़ा अलग है. दरअसल वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक महिला डॉक्टर के चेंबर में घुसकर डॉक्टर को चमाटे पर चमाटे जड़ रही है और डॉक्टर चुपचाप मार खा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को घर के क्लेश नामक अकाउंट से X हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि क्लीनिक में काम करने वाली महिला कर्मचारी से अभद्र व्यवहार करने पर पीड़ित परिवार ने डॉक्टरों को पीटा. वही वायरल वीडियो में भी देखा जा रहा है कि एक महिला डॉक्टर को थप्पड़ पर थप्पड़ मारती जा रही है लेकिन डॉक्टर कुछ भी नहीं बोल रहा है. साथ ही पीछे से कुछ लोगों की आवाज भी आ रही है जो उस महिला को सपोर्ट कर रहे हैं. वही वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने महिला को सपोर्ट किया है.

इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है कि पता नहीं  चल रहा कौन गलत है कौन सही. वहीं दूसरे ने लिखा मुझे नहीं पता कि समाज में क्या चल रहा है मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि कौन सही है और कौन गलत. वही एक यूजर ने लिखा गलत करोगे तो पिटोगे ही डॉक्टर मरीज के लिए भगवान होते हैं लेकिन यह तो अपने स्टाफ के लिए ही हैवान बन गया. एक यूजर ने लिखा कि सुताई कम हुई इसका मुंह काला करके पूरे कपड़े उतार कर इसके घर तक परेड करनी चाहिए थी. दूसरे यूजर ने लिखा कि हमारा सिस्टम पूरी तरीके से फेल हो चुका है, पुलिस से कोई उम्मीद नहीं है, ज्यूडिशरी भी फेल है, दिन-ब-दिन घटना हो रही है अब इंसान को अपनी रक्षा खुद ही करनी पड़ेगी.