टीएनपी डेस्क: अगर आपके आधार कार्ड में कोई भी गलती है और आप किसी कारणवश उसमें सुधार नहीं करवा पा रहे हैं तो फिर आपके लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने फ्री में आधार अपडेट करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. जी हां, UIDAI कि ओर से पहले में फ्री में आधार अपडेट करने की आखिरी तारीख आज यानी 14 दिसंबर तक की ही दी गई थी. लेकिन आज ही UIDAI ने इस तारीख को बढ़ा दिया है. ऐसे में अब आप आधार कार्ड में सुधार अगले साल 2025 की जून महीने तक भी कर सकते हैं.

UIDAI ने आज सुबह अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. UIDAI ने बताया कि फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन 14 दिसंबर तक की दी गई थी. जिसके बाद ऑनलाइन UIDAI के वेबसाइट से आधार कार्ड में हर सुधार के लिए 50 रुपए शुल्क लगते. लेकिन अब इसकी डेडलाइन 14 जून, 2025 तक की कर दी गई है. दरअसल, UIDAI हर आधार कार्ड होल्डर को समय-समय पर अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की सलाह देता है. ऐसे में अगर आप ने भी अपना आधार अपडेट नहीं करवाया है या फिर पके आधार में कोई भी गलती है तो आपके पास अब अगले साल तक का समय है. हालांकि, इस दौरान अगर आप ऑफ़लाइन आधार केंद्र जाकर अपने आधार को अपडेट करवा रहे हैं तो इसके लिए आपको निर्धारित शुल्क देने होंगे. फ्री में आधार अपडेट केवल UIDAI के “माय आधार पोर्टल” (My Aadhaar Portal) ही हो सकते हैं.

आधार में क्या-क्या करवा सकते हैं अपडेट?

  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • ईमेल (E-Mail)
  • फोटो (Photograph),
  • लिंग (Gender),
  • नाम (Name),
  • जन्मतिथि (Date of birth)
  • पता (Address)

अपडेट करने के लिए कौन से डॉक्युमेंट्स जरूरी

  • वोटर आईडी कार्ड (Voter ID),
  • राशन कार्ड (Ration Card),
  • एड्रेस प्रूफ (Address Proof),
  • पासपोर्ट (Passport)

ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar card update Process)

  • आधार अपडेट करने के लिए सबसे पहले आधार की ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
  • इसके बाद 'लॉगिन' के ऑप्शन पर क्लिक करें. ध्यान रहे कि 'लॉगिन' के लिए आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करे. इसके बाद अपना आधार नंबर और नीचे दिखाए जा रहे कैप्चा कोड (Captcha Code) को दर्ज करें. फिर उसके बाद 'ओटीपी भेजें' (Send OTP) पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको OTP भेजी जाएगी, जिसे दर्ज कर 'लॉगिन' करें.
  • लॉगिन करने के बाद आपको अपनी आधार प्रोफाइल नजर आएगी. उसके बाद आपको अपनी जो जानकारी बदलनी है उसे अपडेट कर दें.
  • अब अपडेट करने के लिए मांगे गए डॉक्युमेंट्स की कॉपी सबमिट कर दें.
  • इसके बाद 'डॉक्यूमेंट अपडेट' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके आधार में रजिस्टर्ड ईमेल पर एक 'रिक्वेस्ट नंबर (एसआरएन)' भेजा जाएगा. इस नंबर के जरिए आप अपने आधार अपडेट की स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.