पटना(PATNA): भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण की. पटना में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ पार्टी जॉइन की. इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगली लाल मंडल और वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी की उपस्थिति में खेसारी लाल पार्टी में शामिल हुए.
तेजस्वी यादव ने खेसारी लाल और उनकी पत्नी का पत्रकारों से परिचय कराते हुए कहा कि राजद परिवार में उनका स्वागत है. वहीं, खेसारी लाल यादव ने कहा कि वे समाज और परिवार के अच्छे निर्माण के लिए काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं की आवाज हैं, जो बेरोजगारी खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं.”
खेसारी लाल यादव ने कहा कि उन्हें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव का हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है. उन्होंने इच्छा जताई कि “अब बिहार ऐसा बने कि गुजरात और बंगाल के लोग यहां आकर काम करें.”
तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद का लक्ष्य है कि बिहार के युवाओं को राज्य में ही रोजगार मिले, किसानों की आमदनी बढ़े और स्वास्थ्य व्यवस्था सशक्त बने.
                            
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments