टीएनपी डेस्क: एक्शन फिल्में देख कर हर कोई स्टंट करने की कोशिश जरूर करता है. सलमान खान की तरह चलती ट्रेन के सामने से पटरी क्रॉस करना या फिर धूम फिल्म की तरह बाइक का स्टंट करना. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो आपको जरूर देखने को मिल जाएंगे. सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह के अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. कोई ऊंची पिलर पर चढ़ कर डांस कर रहा है तो कोई ट्रेन पर. इतना ही नहीं, सड़क पर अब तो लोग बाइक पर स्टंट कर रहे हैं. ऐसे स्टंट कर या तो वे खतरों के खिलाड़ी बन जाते हैं या फिर उनका ही पोपट बन जाता है. ऐसा ही एक पोपट भरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बीच सड़क बन गया पोपट 

वायरल हो रहे इस वीडियो में दो लड़के दिखाई दे रहे हैं. जिनमें से एक लड़का बाइक चला रहा है तो दूसरा उसके पीछे उसका दोस्त बैठा हुआ है. लेकिन इस बीच बाइक चला रहे लड़के के अंदर हीरोगिरी का कीड़ा काटने लगता है और वह स्टंट करने की कोशिश करता है. लड़का अपने दोस्त को बैठाए हुए ही सड़क पर बाइक मोड़ कर स्टंट शुरू कर देता है. ऐसे में जैसे ही लड़का अपनी बाइक का पहला पहिया स्टंट करने के लिए उठाता है वैसे ही पीछे बैठा उसका दोस्त नीचे गिर जाता है. साथ ही स्टंट कर रहा लड़का भी अपनी बाइक के साथ नीचे गिर जाता है. ऐसे में स्टंट कर रहे लड़के को गिरते देख उसका दोस्त हंसने लगता है. वहीं, सड़क पर मौजूद लोग भी उसे देख कर हंसने लगते हैं.

 'कोई नहीं हंसेगा'

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Kohled_Eyes_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट में कैप्शन दिया गया है, 'कोई नहीं हंसेगा.' वहीं, पोस्ट होते ही इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘इसके सामने धूम का उदय चोपड़ा भी फेल है.’ दूसरे ने लिखा है, ‘धूम-धूम नेवर अगेन.’ तीसरे ने लिखा है, ‘कोई कुछ नहीं बोलेगा गलती से मिस्टेक हो गया भाई से.’ तो वहीं चौथे यूजर ने लिखा है कि, ‘कूल बनने के चक्कर में फूल बन गया.’