पटना(PATNA):लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत आज ‘नहाय-खाय’ के साथ शुरू हो चुका है. राजधानी पटना सहित राज्यभर के गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर घर के लिए पूजा हेतु जल ले जा रहे है.
चार दिनों तक चलने वाले इस निर्जला व्रत की शुरुआत नहाय-खाय से होती है
चार दिनों तक चलने वाले इस निर्जला व्रत की शुरुआत नहाय-खाय से होती है.इस दिन व्रती महिलाएँ स्नान कर शुद्ध भोजन ग्रहण करती हैं और आने वाले दिनों के व्रत की तैयारियाँ शुरू करती है.गंगा स्नान के बाद व्रती गंगाजल अपने घर लेकर जाते हैं, जिससे अगले तीन दिनों के अनुष्ठान पूरे किए जाते है.पटना के घाटों जैसे कि कंकड़बाग, दीघा, कदमकुआं और गायघाट पर सुबह से ही जनसैलाब देखने को मिला. महिलाएं और पुरुष श्रद्धापूर्वक डुबकी लगाते हुए ‘छठ मईया’ से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे है.
प्रशासन ने किया सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, साथ ही निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है.गोताखोरों की टीम और एनडीआरएफ की टीमें भी मुस्तैद हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.छठ महापर्व के तहत अगले चरणों में खरना, संध्या अर्घ्य और प्रातः अर्घ्य का आयोजन किया जाएगा.सूर्योपासना और प्रकृति की आराधना का यह पर्व बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश और विदेशों में बसे बिहारी समाज के बीच श्रद्धा और उत्साह से मनाया जा रहा है.

Recent Comments