दिल्ली(DELHI): देश में दरगाह और मस्जिद को लेकर बवाल मचा हुआ है. संभल से शुरू हुआ सिलसिला अजमेर की दरगाह तक पहुंचा. इस बीच ही गरीब नवाज का 813 वां उर्स मनाया जा रहा है. उर्स मेला में देश के कोने कोने से लोग अपनी आस्था लेकर पहुँच रहे है. अब प्रधानमंत्री मोदी ने भी गरीब नवाज की दरगाह के लिए चादर भेजी है. केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू के साथ भाजपा अल्पसंख्यक अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी  के हाथों पीएम ने चादर भेजी है. 

बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी 11 वीं बार उर्स के मौके पर चादर भेजने वाले प्रधानमंत्री बन गए है. पीएम मोदी हर साल गरीब नवाज की दरगाह पर चादर पेश करते है. यह आपसी भाई चारा और मोहब्बत का एक पैगाम देने की एक कोशिश है. केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि यह मोहब्बत का पैगाम लेकर जा रहे है. प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को अजमेर लेकर जा रहे है. बाबा को उनका संदेश देने का काम करेंगे. दिल्ली से अजमेर का सफर अच्छा होने वाला है. अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजने की परंपरा 1947 से शुरू है. सभी प्रधानमंत्री ने दरगाह के लिए चादर भेजी है. प्रधानमंत्री मोदी ने 11 वीं बार चादर पेश किया है.    

मालूम हो कई देश में हाल के दिनों में मंदिर और दरगाह को लेकर एक विवाद शुरू हुआ है. एक याचिका दायर कर कहा गया कि दरगाह के नीचे मंदिर है. मंदिर को तोड़ कर मज़ार बनाया गया है.इसे लेकर एक तरफ देश में नफरत फैल गई . कई तरह kee प्रतिक्रिया आ रही है. लेकिन इस बीच पीएम मोदी ने पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाया और साथ ही सभी को उर्स की बधाई दी है.