टीएनपी डेस्क: राजस्थान में किडनैपिंग की एक दिलचस्प घटना सामने आई है. शायद ही आपने कभी ऐसी घटना के बारे में सुना होगा. हालांकि फिल्मों में ऐसा दिखाया गया है लेकिन हकीकत में ऐसा अभी तक किसी ने नहीं सुना होगा. मामला कुछ ऐसा है कि एक बच्चे की किडनेपिंग 14 महीने पहले हुई थी. अब किडनैपर ने जिस बच्चे का अपहरण किया था वह बच्चा उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं था. इतना ही नहीं किडनैपर से अलग होने पर मासूम जोर जोर से रो रहा था. अब इस घटना को सुनकर आपको भी लग रहा होगा कि आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है. अब जानिए पूरा मामला विस्तार से
दरअसल 14 महीने पहले जयपुर के सांगानेर से एक बच्चे की किडनैपिंग हुई थी. उस समय बच्चा सिर्फ 11 महीने का था. पुलिस लगातार बच्चे की खोजबीन कर रही थी. लेकिन दो महीने बाद पुलिस को जब बच्चा सकुशल बरामद हुआ तो वह बच्चा अपने परिजन के पास जाने को तैयार ही नहीं था. बच्चा किडनैपर से अलग होने पर जोर-जोर से रोने लग जा रहा था और आरोपी के पास ही जाने की ज़िद्द कर रहा था. कहा जाता है कि बच्चे का मन काफी कोमल होता है. उसे जिससे भी प्यार मिलता है वह उसी का हो जाता है. ऐसा ही इस बच्चे का किडनैपर के साथ भी हुआ. किडनैपर ने बच्चे का ख्याल काफी अच्छे से रखा. वह उसे खिलौने लाकर देता था. साथ ही उसे खूब सारा प्यार भी करता था. अब आरोपी यह भी दावा कर रहा है कि यह बच्चा उसका बेटा है. आरोपी बार-बार बच्चे की मां को फोन कर यही कहता था कि यह बच्चा उसका है और वह बच्चे की मां को भी अपने साथ रखना चाह रहा था.
वीडियो में देखकर आप इमोशनल हो जाओगे😢
— Vikas Yadav (@Vikasyadav1278) August 30, 2024
pic.twitter.com/OFxVB6AMXT
जब इस मामले में बच्चे की मां ने शिकायत दर्ज कराया तो इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की और आखिरकार आरोपी तनुज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन जब पुलिस बच्चे को अपने साथ लेकर आई और उसे परिजनों को सौंपा तो बच्चा किडनैपर से अलग ही नहीं होना चाह रहा था. बच्चा जोर-जोर से चिल्ला कर रो रहा था और अपनी मां के पास जाने से मना कर रहा था. मां जबरदस्ती बच्चे को गोदी में लेना चाह रही थी लेकिन बच्चा माँ के पास नहीं जाना चाहता था. मासूम बच्चा हर हाल में आरोपी के साथ ही रहना जा रहा था. बच्चे को रोता देखकर आरोपी किडनैपर के आंखों से भी आंसू बहने लगे. वहां मौजूद पुलिस वाले भी बच्चे को देखकर भावुक हो गए. फिलहाल पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी को डिमांड पर लेकर पुलिस कस्टडी में रखा है

Recent Comments