टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल के वर्तमान राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एनडीए ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें कि आज दिन में ही जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. तभी से ये चर्चा जोरों पर थी कि जगदीप धनखड़ को बीजेपी उपराष्ट्रपति बनाने के लिए मैदान में उतार सकती है. आखिर हुआ भी ऐसा ही. इस बात की घोषणा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की.  

कौन हैं जगदीप धनखड़

बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ अपने विवादों के कारण काफी सुर्खियों में रहे हैं. राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रह चुके धनखड़ सियासत के मंजे हुए खिलाड़ी रहे हैं, राजस्थान में जाटों को आरक्षण दिलाने में भी उनकी अहम भूमिका रही है. धनखड़ को ऐसे वक्त पश्चिम बंगाल का गर्वनर नियुक्त किया गया है, जब टीएमसी और बीजेपी में तनाव चरम पर है. धनखड़ को पश्चिम बंगाल जैसे सूबे का राज्यपाल बनाने के पीछे भी इनकी ये खूबियां ही है, जिसके लिए वे जाने जाते हैं.

सियासी दांवपेंच और कानून के जानकार हैं धनखड़
धनखड़ कानून, सियासत, सियासी दांवपेंच औऱ हर पार्टी के अंदर अपने संबंधों की महारत के लिए जाने जाते हैं. वे राजस्थान की जाट बिरादरी आते हैं और राजस्थान में जाटों को आरक्षण दिलवाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. इस समुदाय में धनखड़ की अच्छी खासी साख है. धनखड़ की नियुक्ति का एक मकसद शायद इस बिरादरी के बीच संदेश भी हो.