Bihar Election:  शुक्रवार को बिहार का चुनावी माहौल एका -एक गर्म हो गया.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अलग-अलग जगहों  पर चुनावी सभा में महागठबंधन पर हमला बोले . कांग्रेस को भी निशाने पर लिया.  सीताराम केसरी के बहाने कांग्रेस पर  निशाना साधा.  बिहार का चुनावी माहौल आज से पूरी तरह से गर्म हो गया है.  आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय सीताराम केसरी की पुण्यतिथि है.  इस मौके पर बिहार के दलित नेता को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ पार्टी अध्यक्ष के अपमान का मुद्दा उठाया.  कहा कि कांग्रेस परिवार ने केसरी को उन्हीं के घर  के बाथरूम में बंद करवा दिया और अध्यक्ष पद की चोरी कर ली. 

राहुल गांधी के वोट चोरी के नारे पर उन्हीं के अंदाज में जवाब   दिया
 
मतलब प्रधानमंत्री राहुल गांधी के वोट चोरी के नारे पर उन्हीं के अंदाज में जवाब दे  दिया.  वह बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.  उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें याद दिलाता है कि कांग्रेस पार्टी दलित और पिछड़ों के अधिकार  छीनने  के लिए क्या कुछ कर सकती है? इन लोगों के लिए सिर्फ परिवार ही सबसे ऊपर है.  प्रधानमंत्री ने कहा कि  जंगल राज में हमारी मातायें  और बहने सबसे ज्यादा पीड़ित रही.  आज एनडीए के सुशासन में वही बहने निर्भीक होकर अपने को आत्मनिर्भर बना रही है.  देश -दुनिया में बड़ा नाम करने के लिए आगे आ रही है.  पीएम  ने लालू परिवार को बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार बताया और कहा कि इससे अधिकांश सदस्य अदालत से  जमानत पर बाहर है.  बिहार ऐसे लोगों पर कभी भरोसा नहीं कर सकता.  

गरीबों से जमीन लिखवा लेने वाले कभी नौकरी नहीं दे सकते

उन्होंने कहा कि गरीबों से जमीन लिखवा लेने वाले कभी नौकरी नहीं दे सकते.  यह  लोग सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए काम करते है.  उधर, सिवान में केंद्रीय गृह  मंत्री अमित शाह ने कहा कि सिवान की जनता ने कभी शहाबुद्दीन के आगे सरेंडर  नहीं किया.  20 साल के लालू  और राबड़ी के जंगल राज को सिवान के लोगों ने बर्दाश्त किया है, लेकिन कभी झुके नहीं है.  एक बार फिर लालू प्रसाद ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट दिया है.  सिवान वाले इस धरती से आरजेडी को इसका जवाब देंगे और ओसामा को जीतने नहीं देंगे.   केंद्रीय गृह  मंत्री ने लोगों से पूछा कि आप क्या शहाबुद्दीन की विचारधारा को वोट दे सकते हैं ?उन्होंने कहा कि आपने दिवाली मनाई, छठ मनाएंगे और असली दिवाली 14 नवंबर को होगी, जब लालू प्रसाद के बेटे का सुपड़ा साफ हो जाएगा. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो