टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मुंबई में 12 अक्टूबर को पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दिकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद से राजनीति और बॉलीवुड जगत में मातम पसरा है. वहीं, इस हत्या की जिम्मेदारी खुद बिश्नोई गैंग ने फेसबूक में पोस्ट शेयर कर ली है. लेकिन बिश्नोई गैंग के पोस्ट में सलमान खान को लेकर हुए जिक्र ने सभी को डरा दिया है. इस पोस्ट के बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. उनके परिवार वालों ने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को उनके घर आने से मना कर दिया है. वहीं, सलमान के खास बॉडीगार्ड ने भी सोशल मीडिया पर कहा है कि वे सलमान के साथ हर वक्त रहते हैं ऐसे में उनकी जान को भी खतरा है.

वहीं, बिश्नोई गैंग द्वारा सलमान खान को टारगेट बनाने व बाबा सिद्दिकी की हत्या को लेकर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर कई सवाल खड़ा कर दिए हैं. जिसके बाद से राम गोपाल वर्मा का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, “एक वकील से अचानक गैंगस्टर बना शख्स एक सुपरस्टार के पीछे पड़ा है, और वजह है एक हिरण की मौत का बदला. गैंग के 700 शूटर वो भी जिन्हें फ़ेसबुक के ज़रिए रिक्रूट किया गया है, उन्हें ऑर्डर दिया जाता है कि वार्निंग के तौर पर सुपरस्टार के सबसे करीबी को मार दो, जो एक बड़ा पॉलिटिशियन है. इसके बावजूद पुलिस उसे पकड़ नहीं सकती, क्योंकि वो सरकार की सुरक्षा में जेल में बंद है. गैंगस्टर का प्रवक्ता विदेश में बैठकर बयान जारी कर हत्याकांड की जिम्मेदारी ले रहा है. ऐसी कहानी अगर कोई बॉलीवुड राइटर लिखता तो उसका मजाक उड़ा दिया जाता. इतना ही नहीं लोग इस कदर वाहियात और अविश्वसनीय कहानी लिखने के लिए उस लेखक की खूब कुटाई भी करते."

जब हिरण मरा तब महज 5 साल का था गैंगस्टर 

सिर्फ इतना ही नहीं, राम गोपाल ने आगे तंज कसते हुए ये भी कहा है कि, जब साल 1998 में हिरण मरा तो गैंगस्टर महज 5 साल का था. ऐसे में उसने 25 साल तक अपनी दुश्मनी बरकरार रखी है. अब 30 की उम्र में गैंगस्टर कह रहा है कि उसका मकसद सिर्फ और सिर्फ सुपरस्टार को मारना है और हिरण की मौत का बदला लेना है. ऐसे में बस दो ही चीज हो सकते हैं या तो गैंगस्टर का पशुओं से प्यार चरम पर है या तो फिर भगवान अजीब मजाक कर रहे हैं.

वहीं, फिल्म निर्माता की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. राम गोपाल ने पोस्ट में सलमान और लॉरेंस का नाम भी नहीं लिया है. लेकिन साफ जाहीर हो रहा है कि उन दोनों की दुश्मनी की ही बात की जा रही है. साथ ही बाबा सिद्दिकी की हत्या को लेकर राम गोपाल ने अपने इस पोस्ट के जरिए सरकार और प्रशासन पर भी तंज कस रहे हैं. राम गोपाल की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.