नई दिल्ली (NEW DELHI) : बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है. जहां संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. इसके बाद घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.
खुद को आग लगाने वाला शख्स गंभीर रूप से झुलस गया है. पुलिस ने मौके से पेट्रोल बरामद किया है. मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. शख्स ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस ने मौके से 2 पेज का नोट भी बरामद किया है. पुलिस ने इसे कब्जे में ले लिया है. आपको बता दें कि घटना के तुरंत बाद घायल को कंबल ओढ़ाकर अस्पताल ले जाया गया.
खबर अपडेट की जा रही है...

Recent Comments