पलामू (PALAMU) : एक तरफ सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ सरकार के अधिकारी घूस लेने की हरकत से बाज नहीं आ रहें है. ताजा मामला पलामू जिले से सामने आया है, जहां एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोजगार सेवक चंदन कुमार को पांच हजार घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि रोजगार सेवक चंदन कुमार लातेहार जिले के मनिका प्रखंड में कार्यरत था. पलामू एसीबी की टीम रोजगार सेवक को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के लिए अपने साथ ले गई.