दुमका (DUMKA) : हमारे समाज में देवर भाभी का रिश्ता बड़ा पवित्र माना जाता है लेकिन वासना में अंधे हो चुके लोग पवित्र रिश्ते को भी दागदार बनाने से पीछे नहीं हटते. ताजा मामला दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी मौसेरी भाभी की अस्मत लूट ली.

10 सितंबर की है घटना, पीड़िता थी अपने मायके में

यह घटना 8 दिन पुरानी यानी 10 सितंबर का है. घटना को लेकर गांव में  पंचायत भी बुलाई गई जिसमें आरोपी ने घटना से साफ इनकार कर दिया. जानकारी के अनुरूप कुछ दिन पूर्व पीड़िता अपने मायके गई थी. इधर उसका मौसेरा देवर जिसका घर उसके पति के गांव में ही है, उसे इस बात की जानकारी हो गई कि भाभी मायके गई है. वह देर रात भाभी के मायके पहुंच गया. आरोपी बांस का दरवाजा हटाकर घर में प्रवेश कर गया और भाभी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गया.

पीड़िता ने पति को दी घटना की जानकारी, गांव में बुलाई गई पंचायत

पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी. उसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई. पंचायत में आरोपी ने घटना से इनकार किया. उसके बाद पीड़िता 17 सितम्बर को थाना पहुंची. पीड़िता ने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

थाना में मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार लिया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया जबकि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसका कांड संख्या 103/25, धारा 64 (1) BNS है.