TNP DESK: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ घटनाएं सामने आती है. कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो इंसानियत को शर्मसार करती हुई नजर आती हैं. अभी ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपकी भी आंख है शर्म से झुक जायेंगी. जानते हैं क्या है वायरल वीडियो में .

दरअसल घर के क्लेश नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें एक बहू अपने बूढ़े ससुर की पिटाई करते हुए नजर आ रही है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि ससुर व्हीलचेयर पर बैठे हुए हैं और बहु पहले थप्पड़ और फिर चप्पल से ससुर की पिटाई करती हुई नजर आ रही है. महिला जब अपने ससुर के की पिटाई कर रही होती है इसी वक्त वहां पर बुजुर्ग का वफादार कुत्ता आ जाता है. कुत्ता बार-बार अपने मालिक को बचाने की कोशिश कर रहा होता है. और महिला पर भूँकता है. कुत्ते की इस वफादारी को देखकर लोगों के मन में उस जानवर के लिए और भी प्यार उमर पाड़ा. लोग कुत्ते की वफादारी की काफी तारीफ कर रहे हैं. 

वहीं महिला की दरिंदगी देखकर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने लिखा कि "यह फेमिनिस्ट वुमन किसी की सगी नहीं होती". इससे ज्यादा वफादार कुत्ते होते हैं. एक ने लिखा  कुछ इंसानो से बेहतर कुत्ते होते हैं.  तो वही एक ने लिखा कलयुग अपने चरम पर है. वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा दीदी कोई बात नहीं आप मार लो,आपका भी समय आएगा.