दुमका (DUMKA) : दुमका जिला में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गए. पहली घटना जामा थाना के लगला के पास घाटी जहां अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक चालक और सवार दोनों घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां बाइक सवार रॉकी ततवा की मौत हो गई, जबकि घायल बाइक चालक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. परिजन उसे इलाज के लिए देवघर चले गए. नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक जामा थाना के गजंडा गांव का रहने वाला था.
दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुमका मसलिया मार्ग पर विजयपुर के पास घटी जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टरy से उपचालक गिर गया. ट्रैक्टर का चक्का उसके शरीर पर चढ़ गया.इलाज के लिए उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक सुकोल मरांडी रामगढ़ थाना के आमजोला गांव का रहने वाला था. नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
रिपोर्ट-पंचम झा

Recent Comments