गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह जिले के डुमरी से यह दर्दनाक खबर आई है. यहां पर सोए हुए लोगों पर चार हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. बीती रात लगभग 2 बजे की यह घटना है, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई. घर के अंदर सो रहे अन्य लोग किसी तरह से जान बचाकर भागे.
जानिए हाथियों के इस हमले के बारे में विस्तार से
यह घटना गिरिडीह जिले के डुमरी की है. मधुबन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात 2:00 बजे के लगभग एक पूरा परिवार घर में सो रहा था, तभी चार हाथियों का झुंड यहां पहुंचा. संभवत ये हाथी भोजन की तलाश में थे. हाथियों के झुंड ने सिकरा हेंब्रम के घर पर हमला बोल दिया. हाथियों ने पहले घर की दीवार को तोड़ा. दीवार गिरने की आवाज से घर के सदस्यों में अफरातफरी मच गई. सिकरा हेंब्रम भी भागने लगा, लेकिन हाथियों के झुंड में फंस गया. घर की महिला सदस्य शांति हेंब्रम अपने दो अन्य बच्चों को लेकर किसी तरह से भाग सकी.
स्थानीय ग्रामीणों में गुस्सा देखा जा रहा है. हाथियों का झुंड इसी तरह से लोगों की जान ले रहा है. वहीं वन विभाग पर उपर्युक्त कदम नहीं उठाए जाने का आरोप भी लग रहा है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस और वन विभाग के कर्मी वहां पहुंचे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की नाकामी की वजह से हाथी इस तरह से रिहायशी इलाकों में आकर उत्पात करते हैं.

Recent Comments