टीएनपी डेस्क: दुनिया बहुत बड़ी है और यहां आए दिन कुछ न कुछ अजीबो गरीब मामले देखने और सुनने को मिलते रहते हैं. इन्हीं अजीबो गरीबों मामलों में से एक मामला इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये मामला ऐसा वैसा नहीं, बल्कि एक प्रताड़ित पति की है. जी हां, अब तक आपने सिर्फ बहुओं को अपने ससुराल से तंग आकर मायके जाते हुए देखा होगा. लेकिन इस वायरल मामले में पति ने ही अपनी पत्नी से तंग आकर घर छोड़ दिया. इतना ही नहीं, जब पुलिस उसे घर वापस ले जाने के लिए आई तो वह व्यक्ति अपनी बीवी से बचने के लिए जेल में भी रहने को तैयार हो गया. इस आर्टिकल में पढ़े पूरा मामला.
10 दिन पहले ATM से पैसे निकालने के लिए घर से निकला था युवक
कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाला एक शख्स करीब 10 दिन पहले ATM से पैसे निकालने के लिए घर से निकला लेकिन घर वापस नहीं आया. जिसके बाद गायब शख्स की पत्नी ने पति के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई. यहां तक की पत्नी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने पति को ढूंढने के लिए लोगों से मदद भी मांगी. जिसके बाद से पति की तस्वीर पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हालांकि, इसके बाद भी गुमशुदा हुए पति का कुछ पता न चला. लेकिन 10 दिन बाद अचानक से शख्स दिल्ली के नोएडा में मिल गया. वह मूवी देख कर मॉल से निकला था की पुलिस ने उसे घेर लिया. जसीके बाद पुलिस उसे साथ में ले जाने लगी. लेकिन युवक अपने घर जाने से मना करने लगा. ऐसे में पुलिस को उसका किसी और लड़की के साथ चक्कर होने का शक होने लगा. लेकिन यहां मामला तो कुछ और ही निकला. युवक पुलिस के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा और घर न जाने की जिद्द करते हुए कहा कि, ‘मुझे चाहे तो जेल में डाल दो, लेकिन बीवी के पास मत भेजो’. ये सुनते ही पुलिस भी चौंक गए.
बीवी ने किया जीना मुश्किल
हैरानी में जब पुलिस ने इसका कारण पूछा तो युवक फूट-फूट कर रोते हुए पुलिस को अपनी आपबीती बताने लगा. युवक ने पुलिस को बताया कि, वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर भागा है. क्योंकि, उसकी बीवी ने उसका जीना मुश्किल कर दिया है. उसकी पत्नी उसे टॉर्चर करती है. घर में उसकी मर्जी का कुछ भी नहीं होता, उसकी पत्नी ही अपनी मनमर्जी चलाती है. इतना ही नहीं, अगर उसकी प्लेट से अन्न का एक दाना भी गिर जाए तो वह उस पर चिल्लाना शुरू कर देती है. यहां तक की उसे अपनी पत्नी के हिसाब से कपड़े भी पहनने पड़ते हैं. मुझे अकेले कहीं बाहर चाय पीने के लिए भी नहीं जाने देती. इन्हीं सब से तंग आकर वह घर से भाग गया और अब वह वापस अपनी बीवी के पास नहीं जाना चाहता. लेकिन किस्मत के आगे किसकी ही चली है और मजबूरन थक हार कर युवक को अपने घर बेंगलुरू वापस जाना ही पड़ा.
बेंगलुरू में एक इंजीनियर है विपिन
बता दें कि, इस युवक का नाम विपिन है और बेंगलुरू में एक इंजीनियर है. विपिन के मुताबिक, वह अपनी पत्नी का दूसरा पति है. तीन साल पहले जब विपिन उससे मिला था तो वह तलाकशुदा थी और एक 12 साल की बेटी की मां थी. इसके बावजूद मैं उससे शादी करने के लिए तैयार हो गया. अब विपिन और उसकी एक 8 महीने की बेटी भी है. विपिन का कहना है कि, जिस शादी के हसीन सपने उसने देखे थे, वो सारे उसकी बीवी ने चूर कर दिए हैं. अब वह अकेला रहना चाहता है और वह अकेला ही खुश है.

Recent Comments