टीएनपी डेस्क: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस ने अब सियासी मोड ले लिया है. छात्र संगठनों द्वारा किए गए प्रोटेस्ट के बाद अब आज भाजपा ने पूरे पश्चिम बंगाल में बंद का आह्वान कर दिया है. इस 12 घंटे के बंगाल बंद के दौरान पूरे राज्य में हिंसा का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. इस बंद से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. निजी वाहनों से लेकर बस और ट्रेन की परिचालन पर भी बंद का असर देखने को मिल रहा है. वहीं, बंद के दौरान बीजेपी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हो गई है. जिसके बाद भाजपा नेता प्रियंगु पांडे की कार पर फायरिंग की खबर भी सामने आई है. इस हमले में दो लोग घायल हो गए हैं. इस घटना को लेकर बीजेपी नेता TMC पार्टी और ममता सरकार पर आरोप लगा रहे हैं.

भाजपा ने किया ट्वीट 

इस पूरी घटना के वीडियो को BJP ने सोशल मीडिया X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, “TMC के गुंडों ने गोलियां चलाईं. भाटपारा में भाजपा नेता प्रियंगु पांडे की गाड़ी पर गोलियां चलाई गई हैं, जिससे उनका ड्राइवर घायल हो गया है. यह ममता बनर्जी की घिनौनी हताशा का प्रदर्शन है! चाहे वे कितना भी खून बहा दें. बंगालबंद एक शानदार सफलता है, क्योंकि बंगाल में बहुत कुछ हो चुका है! ममता के गुंडे और उनकी कठपुतली पुलिस हमें सड़कों से नहीं डरा पाएगी. भाजपा तब तक लड़ती रहेगी जब तक उनका भ्रष्ट शासन खत्म नहीं हो जाता.”

पुलिस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प

वहीं, बीजेपी समर्थकों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के कारण कई जगहों पर बस और ट्रेन सेवा बाधित हो गई है. हावड़ा व सियालदह मंडल सहित कई जगहों पर भाजपा समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. इतना ही नहीं, सिपाही बाजार और मिदनापुर शहर के बस स्टैंड में भी बीजेपी समर्थकों ने आग लगा दी है. कई जिलों में पुलिस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हो गई है. कई लोगों को तो हिरासत में भी लिया गया है.