गढ़वा(GADHWA): झारखंड के गढ़वा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. जहां मेराल थाना क्षेत्र के हासनदाग लखेया मार्ग पर उरिया नदी में बने पुल के नीचे बच्चों के साथ नदी में नहाने गए 16 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गई. इससे परिजनों सहित गांव में मातम पसर गया. किशोर की पहचान हासनदाग गांव निवासी सर्वेश चौबे के छोटे सुपुत्र सुमित कुमार चौबे 16 वर्ष के रूप में हुआ.
गहरे पानी में जाने की वजह से हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार सुमित कुमार अन्य लड़कों के साथ नदी में नहा रहा था. नहाने के क्रम में नदी के बहाव से पुल के नीचे बने बड़ा गड्ढ़ा जिसमें गहरा पानी था चला गया और पानी में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही सीओ यशवंत नायक घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा स्थानीय गोताखोर की मदद से किशोर के शव को नदी से निकाला.
गांव में पसरा मातम
घटना की सूचना पाकर परिजनों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों की काफी संख्या में जुटे हुए हैं. बाद में थाना पुलिस पहुंचकर पंचनामा के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया.

Recent Comments